अहमदाबाद | गुजरात सरकार ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर स्वीकार किया है कि राज्य के पुलिस विभाग में 22 हजार जितने पद रिक्त पड़े हैं| साथ ही यह भी बताया कि रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है| दरअसल पुलिस से संबंधित मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हाईकोर्ट ने सुओमोटो याचिका पर सुनवाई की| हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद गुजरात सरकार ने हलनाफ नामा दाखिल किया, जिसमें कहा गया है कि राज्य के पुलिस विभाग में 21.3 प्रतिशत पद रिक्त हैं| 96194 रिक्त पदों में से 73000 पर भर्ती की गई है और शेष 22 हजार जगह रिक्त है| राज्य के स्टेट रिजर्व फोर्स में भी कुल 4000 पद रिक्त हैं| अपने हलफनामे में गुजरात सरकार ने हाईकोर्ट को बतायाकि रैली, जुलूस और सभा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं| याचिकाकर्ता की मांग पर हाईकोर्ट ने रैली, जुलूस और सभा के बारे में अधिसूचना मीडिया में जारी करने का आदेश दिया है| साथ ही आगामी अगस्त तक अतिरिक्त हलफनामा दाखिल करने का हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार को आदेश दिया है| हाईकोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 21 अगस्त को करेगी| बता दें कि गुजरात के पुलिस विभाग में रिक्त पदों को लेकर पिछले काफी समय से कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी| गत 9 मार्च को याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार से कई सवाल किए थे| इसका जवाब देते हुए सरकार ने बताया कि पुलिस विभाग में रिक्त जगहों पर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसे पूर्ण कर लिया जाएगा|