संयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले की निंदा की और उम्मीद जताई कि इससे देश की स्थिति ज्यादा प्रभावित नहीं होगी। उनके प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा, "हम राजनेताओं या उनके समर्थकों के खिलाफ किसी भी राजनीतिक हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।" उन्होंने खान पर हमले की पूर्ण, पारदर्शी जांच की मांग की।

उन्होंने कहा, "हमें पूरी उम्मीद है कि इससे पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिति के लिए और चुनौतियां नहीं पैदा होंगी।"

विपक्षी पाकिस्तान तहरीक-ए-इमरान (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान गुरुवार को वजीराबाद में उस समय घायल हो गए थे, जब एक लंबे मार्च का नेतृत्व करते समय उनके पैर में गोली लगी।

हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गए।