भोपाल। वीर भारत न्यास द्वारा समुद्र मंथन दिवस 24 जुलाई 2025 को भोपाल के रवीन्द्र भवन परिसर में हरिहर राष्ट्रीय नाट्य समारोह के साथ-साथ कलाओं में बघेश्वर और मणिधर प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं पुस्तक लोक में मणिधर-बघेश्वर का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया गया।इस अवसर पर मोहन यादव ने  अपने संबोधन में कहा कि "उज्जैन की हरिहर परंपरा भारत की सांस्कृतिक आत्मा की प्रतीक है। यह केवल धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं है बल्कि सनातन संस्कृति की भी प्रतीक है। " इस मौके पर माननीय मंत्री कृष्णा गौर, पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा, संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, माननीय मुख्यमंत्री जी के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी,  संस्कृति संचालनालय संचालक एन पी नामदेव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समुद्र मंथन दिवस के मौके पर हुए इस नाटक समारोह की शुरुआत नाटक "समुद्र मंथन" से ही हुई। राष्ट्रीय नाटक विद्यालय द्वारा प्रस्तुत इस नाटक के साथ छ: दिवसीय नाट्य समारोह की शुरुआत हुई।