गणेश दर्शन के लिए मुंबई आए गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा के लिए कुछ चौंकाने वाले नामों पर की चर्चा
मुंबई। लोकसभा चुनाव बस कुछ ही महीने दूर हैं. लिहाजा देशभर में लोकसभा चुनाव की बयार बहने लगी है. एनडीए और इंडिया एलायंस की बैठकें चल रही हैं. देश के कई स्थानों पर लोकसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की जांच शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी इसमें आगे चल रही है और आगामी लोकसभा चुनाव में कुछ चौंकाने वाले नामों का परीक्षण बीजेपी कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को गणेश दर्शन के लिए एक दिवसीय मुंबई दौरे पर थे. अमित शाह और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के बीच बैठक हुई. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इस बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. सूत्रों ने जानकारी दी है कि अमित शाह और देवेंद्र फड़णवीस के बीच जलगांव से उज्ज्वल निकम, धुले से प्रतापराव दिघावकर, मुंबई की एक सीट के लिए माधुरी दीक्षित और पुणे लोकसभा सीट से सुनील देवधर के नामों पर चर्चा हुई है. इस बीच पता चला है कि सुनील देवधर को पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ने का सीधा आदेश दिल्ली से मिल चुका है. प्रतापराव दिघावकर इस शर्त पर भाजपा में शामिल हुए हैं कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और भाजपा ने उन्हें धुले लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारने की तैयारी की है। 2019 में जलगांव में तत्कालीन सांसद ए.टी.पाटील का टिकट काटकर बीजेपी ने उन्मेश पाटिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. लेकिन अब बीजेपी 2024 में इस सीट पर बड़ा बदलाव कर रही है और बीजेपी की ओर से वरिष्ठ न्यायविद उज्जवल निकम के नाम पर विचार किया जा रहा है. इसलिए अमित शाह के मुंबई आने और कुछ चौंकाने वाले नामों पर चर्चा और परीक्षण से अगले कुछ दिनों में राज्य की राजनीति गरमाने की संभावना है.