गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से सरकार चुनने में सही निर्णय लेने की अपील करते हुए गुगुवार को कहा कि अगर इस घड़ी में चूक हुई तो 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीएम ने गोरखनाथ स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 249 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे ही बूथ पर पहुंचे सीएम अपने बूथ के पहले मतदाता भी बने। मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में योगी ने जनता से सरकार चुनने में सही निर्णय करने की अपील की।
  सीएम ने कहा, मेरी सरकार ने महिलाओं, पिछड़ों, दलितों, गरीबों और समाज के सभी वर्गों के लिए अभूतपूर्व कार्य करने का प्रयास किया है। आज निर्णय की घड़ी है कि हम कैसी सरकार चाहते हैं। माफियाओं, दंगाइयों का साथ देने वाले लोगों की सरकार या फिर ऐसी सरकार जिसने सुरक्षा, विकास, रोजगार व सुशासन की गारंटी दी है। निर्णय की इस घड़ी में हम चूके तो पांच वर्ष की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।” मुख्यमंत्री ने दावा किया कि छठे चरण में भाजपा जीत का जोरदार छक्का लगाकर 300 सीटें जीतने के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा सातवें चरण में वर्ष 2017 की तुलना में वह (भाजपा) उससे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है।