एथनिक में दिखना है खूबसूरत तो पहन सकती हैं इस तरह की साड़ियां
साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे आप किसी त्योहार में, शादी में, घर पर, पार्टी में, यहां तक की ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं।
ऑर्गेन्जा साड़ी
आज के समय में ऑर्गेन्जा साड़ी काफी चलन में हैं। देखने में इसका फैब्रिक काफी हद तक सिल्क जैसा ही लगता है। इसे कैरी करना काफी आसान होता है क्योंकि इसका वजन काफी कम होता है। बाजार में आपको सिल्क ऑर्गेन्जा, प्लेन ऑर्गेन्जा, फैंसी ऑर्गेन्जा, ग्लास ऑर्गेन्जा, बनारसी ऑर्गेन्जा, ऑर्गेन्जा टिशू जैसे कई ऑप्शन मिल जाएंगे।
शिफॉन साड़ी
अगर आप पतली-दुबली हैं तो अपनी अलमारी में शिफॉन की साड़ियां जरूर रखना शुरू कर दें। इस कपड़े में फ्लोरल प्रिंट की साड़ी और पोल्का डॉट्स वाली साड़ी काफी प्यारी लगती हैं।
हल्के बॉर्डर वाली साड़ी
हैवी बॉर्डर वाली साड़ी तो सिर्फ शादी बगैरह में पहनी जाती है, पर हल्के बॉर्डर वाली साड़ी आप किसी भी कार्यक्रम में पहन सकती हैं। जरी, मिरर, एंब्रॉयडरी, गोल्डन या फिर सिल्वर वर्क से सजी पतली बॉर्डर वाली साड़ियां पहनकर आप सबका ध्यान अपनी तरफ खींच सकती हैं।
ओम्ब्रे साड़ी
इन साड़ियों को डुअल टोन वाली साड़ी भी कहते हैं। इसमें दो अलग-अलग रंग शामिल होते हैं। सीक्विन, एंब्रॉयडरी, प्लेन हर एक में ओम्ब्रे साड़ी कमाल की लगती है। ये साड़ियां आपको अलग सा लुक देती हैं।