इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। विपक्ष का उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना प्रमुख वजह है। माना जा रहा है कि आर्मी ने भी कभी अपने चहेते इमरान खान का साथ छोड़ दिया है। इस बीच, नेशनल असेंबली में बहुमत के लिटमस टेस्ट से पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह किसी भी सूरत में इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वह विपक्ष को चौंकाएंगे। इमरान खान ने इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मैं किसी भी सूरत में इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं आखिरी बॉल तक खेलूंगा...और मैं विपक्ष को एक दिन पहले ही चौकाउंगा जो पहले से ही दबाव में है।' इमरान खान ने कहा कि वह नेशनल असेंबली में वोटिंग से एक दिन पहले अपने पत्ते खोलेंगे। उन्होंने कहा, 'मेरा तो ट्रंप कार्ड यही है कि अब तक मैंने अपना कोई कार्ड ही नहीं खेला है।'
दरअसल, इमरान खान के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया है जो नेशनल असेंबली में 25 मार्च को पेश किया जाएगा। नेशनल असेंबली के नियमों के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के 3 दिन बाद और 7 दिनों के भीतर उस पर वोटिंग होगी। इस बार इमरान खान की कुर्सी का जाना तय दिख रहा है। खुद उनकी ही पार्टी पीटीआई के कुछ सांसद बागी हो चुके हैं। इसके अलावा ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तानी आर्मी के दुलारे और 'तालिबान खान' के नाम से कुख्यात इमरान से आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा का मोहभंग हो गया है। कहां तो ये भी जा रहा है कि बाजवा ने इमरान को इस्तीफा देने के लिए कह दिया है।