पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में आए परिवर्तन से लगातार हो रही बारिश आठ दिन बाद आज भी जारी है, गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। इस दौरान कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई।अप्रैल माह में जिले में अब तक 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 22 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि पेंड्रा का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया है जो छत्तीसगढ़ में सबसे कम है। जिले के साथ छत्तीसगढ़ के कई इलाके में दो मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।