टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत का सामना जिम्बाब्वे से है।यह टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप राउंड का मुकाबला है।रविवार को ग्रुप दो के तीन मैच होने हैं और ऐसे में सेमीफाइनल की बाकी दो टीमों का फैसला हो जाएगा।भारत-जिम्बाब्वे के अलावा दक्षिण अफ्रीका का सामना नीदरलैंड और पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से है।भारत को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतना जरूरी है।

भारत के फिलहाल छह अंक हैं और टीम शीर्ष पर है।टीम इंडिया ने अब तक चार में से तीन मुकाबले जीते हैं और एक में हार का सामना करना पड़ा है।वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच अंकों के साथ दूसरे और पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर है।दक्षिण अफ्रीका अगर नीदरलैंड को हरा देता है और भारत जिम्बाब्वे को शिकस्त देता है तो दोनों टीमें बिना किसी दिक्कत के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।इस स्थिति में भारत आठ अंक लेकर शीर्ष पर और दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर रहेगा।

नीदरलैंड अगर दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर करने में कामयाब रहता है तो इस स्थिति में पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच में जीतने वाली टीम भारत के साथ अगले राउंड के क्वालिफाई करेगी।अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम जीतने में कामयाब रहती है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच अहम रहेगा।इस स्थिति में टीम इंडिया को अपना मैच जीतना ही होगा।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल सात टी20 मुकाबले खेले गए हैं।इसमें से भारत ने 71 फीसद मैच जीते है।यानी भारत ने कुल पांच मैच जीते हैं,जबकि जिम्बाब्वे की टीम को केवल दो मैचों में जीत हासिल हुई।टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हैं।