भारत की अनाहत को एशियाई जूनियर स्क्वाश में स्वर्ण
डेलियान । भारत की भारत की अनाहत सिंह ने एशियाई जूनियर स्क्वाश व्यक्तिगत चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। 15 वर्षीय अनाहत ने अंडर-17 वर्ग में ये पदक अपने नाम किया। अनाहत ने खिताबी मुकाबले में हांगकांग की एना क्वोंग को 3-1 से हरा दिया। इससे पहले अनाहत ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी मलेशियाई खिलाड़ियों डॉयस ली और विटनी इसाबेल को पराजित किया था। अनाहत ने गत वर्ष भी इस इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा अनाहत ने साल 2019 में मकाऊ में अंडर-13 वर्ग में भी कांस्य पदक पर कब्जा किया था। अनाहत ने बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भी भारत की ओर से भाग लिया था।


स्टारबक्स के खिलाफ विरोध तेज, रेड कप डे से पहले ममदानी ने छेड़ी ‘नो कॉन्ट्रैक्ट, नो कॉफी’ मुहिम
विदेश नीति को मिला बूस्ट: भारत-अंगोला संबंध गहरे, मोजाम्बिक के साथ ट्रेड में प्रगति; आंध्र बना नया निवेश केंद्र
बॉलीवुड ने मनाया खुशी का जश्न, राजकुमार राव और पत्रलेखा को मिली सितारों की ढेरों बधाइयां
Legendary एक्ट्रेस कामिनी कौशल का अंतिम संस्कार, वीडियो पर यूजर्स ने जताई जिज्ञासा