उज्जैन में करंट लगने से दो की मौत....
उज्जैन जिले में गौशाला और खेत में काम कर रहे दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों ही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस के अनुसार इंगोरिया के ग्राम लिंबोदा में रहने वाले जितेन्द्र पिता नाहरसिंह (28) को उसके परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि जितेंद्र गांव की गौशाला में काम करने के लिए गया था। इस दौरान उसे करंट लग गया। वहीं, दूसरा मामला उन्हेल मार्ग पर स्थित रूई गांव का है। यहां एक खेत के किनारे युवक का शव पड़ा हुआ मिला। उसकी बिजली के खंभे से करंट लगने से मौत होने की बात सामने आई है। युवक की पहचान विनोद कुर्मी निवासी नागदा के रूप में हुई है। भैरवगढ़ थाने के एएसआई मुनेश दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। शव का पीएम करा लिया गया है, पीएम रिपोर्ट से भी मौत का कारण साफ हो जाएगा।