बीमा नियामक संस्था IRDAI को मिला नया अध्यक्ष, अजय सेठ को सौंपी गई जिम्मेदारी
व्यापार : सरकार ने गुरुवार को पूर्व वित्त व आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ को भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बीमा नियामक के अध्यक्ष के रूप में सेठ की नियुक्ति को तीन साल की अवधि के लिए या जब तक वह 65 वर्ष के नहीं हो जाते या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, मंजूरी दे दी है। कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी सेठ चार साल के कार्यकाल के बाद इस साल जून में आर्थिक मामलों के सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए। आईआरडीएआई के चेयरमैन की नियुक्ति पद खाली होने के लगभग चार महीने बाद हुई है।