आपके हैंड पॉश्चर भी आपके बारे में बहुत कुछ बताते हैं. इन हैंड पॉश्चर से आपकी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ पता चलता है.हर व्यक्ति की बॉडी लैंग्वेज अलग होती है. लोगों के हाथों के पोश्चर भी बात करते हुए अलग होते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं इन पोश्चर से भी आपके बारे में बहुत कुछ पता चलता है.हर व्यक्ति की बॉडी लैंग्वेज अलग होती है.

उत्तरबोधि हैंड पोश्चर - ये पोश्चर आपके डर को कम करने का काम करता है. इससे आप काफी रिलैक्स महसूस करते हैं. आप अपनी एनर्जी रिस्टोर कर पाते हैं.

योनी हैंड पोश्चर - अनलाइटमेंट हैंड पोश्चर से आप अपने सेंसेस को कंट्रोल कर पाते हैं. इससे आप आंतरिक रूप से जागरूक रहते हैं. आप सामने वाले से बेहतर तरीके से कम्युनिकेट कर पाते हैं. इसलिए अगर आप बात करते हुए इस तरह का हैंड पोश्चर रखते हैं तो सामने वाले पर आपका अच्छा इंप्रेशन जाता है.

कलेश्वरा हैंड पोश्चर - अगर आप किसी से बात करते हैं और आपका हैंड पोश्चर ये रहता है. तो इससे आपका माइंड फोक्सड रहता है. ये आपका कॉन्सन्ट्रेशन लेवल को बढ़ता है. ये आपकी मेमोरी को बूस्ट करने का काम करता है. आपका मांइड चीजों को लेकर बहुत क्लीयर रहता है.

अनब्रेकेबल ट्रस्ट हैंड पोश्चर - ये हैंड पोश्चर आपके अटूट आत्मविश्वास को दिखाता है. इस पोज से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. इससे आप जो जीवन में करना चाहते उसके लिए आप कॉन्फिडेंस बढ़ता है.

काली हैंड पोश्चर - काली मुद्रा में आपके दिल के बोझ को कम करने का काम करती है. कई बार आप दिनभर थका हुआ महसूस करते हैं. ये पोश्चर आपको इससे उबरने के लिए ताकत देता है. ये आशावाद को बढ़ावा देता है.