बालों का वक़्त से पहले सफ़ेद होना भी इसमें से ही एक है। आज कल बहुत कम उम्र में बाल सफ़ेद हो जाते हैं। जिसकी वजह से लोगों को कई बार शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। जिससे बचने के लिए लोग केमिकल युक्त कलर और डाई का सहारा लेते हैं। जो आपको कई तरह से नुकसान भी करती हैं। इसलिए इस नुकसान से बचने और इस समस्या से निजात पाने के लिए आज हम एक कॉफ़ी से बनी एक ऐसी होममेड डाई लाएं हैं जो आपको सफ़ेद बालों से राहत दिलाने के साथ उन्हें हेल्दी भी रखती है।

सामग्री : कॉफी पाउडर- तीन चम्मच,हेयर कंडीशनर- दो चम्मच,पानी- आधे गिलास

बनाने और लगाने का तरीका : एक बर्तन में पानी और कॉफी को मिक्स करके मध्यम गैस पर उबलने दें। करीब 4 से 5 मिनट बाद जब ये एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए तब गैस बंद दें। इस पेस्ट के ठंडा होने पर इसमें कंडीशनर को मिलाएं। अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं और लगभग 1 घंटे बाद माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को धो कर साफ कर लें। बस तैयार हो जाइए अपने जवां-खूबसूरत बालों को लहराने के लिए। इस डाई को आप 15 दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।