विदेशों में होने हैलोवीन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन बीते दिनों इस फेस्टिवल पर साउथ कोरिया में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने हैलोवीन की सारी खुशियां गम में तब्दील कर दी थी। गौरतलब है, शनिवार को सियोल के इटावन जिले में हैलोवीन 2022 के कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अब इस भगदड़ का शिकार हुए लोगों में कोरियन सिंगर और सिंगर ली जिहान का नाम भी सामने आ रहा है।दरअसल, ली जिहान भी उन 150 से अधिक लोगों में शामिल थे, जिनकी शनिवार को हुए इस हादसे में मौत हो गई थी। वह 24 वर्ष के थे। जिहान के निधन की पुष्टि उनकी एजेंसी, 935 एंटरटेनमेंट ने की है। कंपनी ने दक्षिण कोरियाई की एक समाचार एजेंसी को दिए अपने बयान में कहा, 'हमें आज इस तरह की खबर देते हुए दुख हो रहा है, लेकिन ली जीहान का इटावन की भगदड़ में निधन हो गया है।'

कोरियाई मनोरंजन इंडस्ट्री में जिहान एक उभरता सितारा थे, जिसने कोरियाई सिंगिंग कॉम्पिटिशन प्रोड्यूस 101 के दूसरे सीजन में भाग लिया था। इस रियलिटी शो में काम करने के बाद, उन्होंने अभिनय की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था। साल 2019 में, वह कोरियाई शो 'टुडे वाज अदर नम्युन डे' में दिखाई दिए थे।दक्षिण कोरियाई कानून प्रवर्तन अधिकारी शनिवार की रात हुई इस दुखद घटना की जांच कर रहे हैं, जिसमें हैलोवीन में मौज-मस्ती करने वाले कम से कम 154 की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना कथित तौर पर उस समय हुई जब एक स्टार के वहां आने की बात सुनकर लोगों की भीड़ इटावन बार में पहुंच गई थी।