नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के अंतिम दौर में अब तमाम पार्टियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है। इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। लिस्ट में गुलाम नबी आजाद को जगह मिली है। जबकि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और पूर्व यूपी अध्यक्ष राजबब्बर शामिल नहीं किए गए हैं। वहीं, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को लिस्ट में रखा गया है। उधर, पांच फरवरी से आठ फरवरी तक भाजपा के दिग्गज मेरठ समेत वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों में दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शामली और मुजफ्फरनगर के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। नोएडा में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "जो लोग UP को एक बार फिर बाहुबलियों व बेईमानों का बंधक बनाने के लिए बेचैन हैं, उन्हें निराशा मिलेगी। सपा, बसपा और कांग्रेस के 'सबक' सिंडिकेट ने यूपी  में 60 सालों तक हुकूमत की और ये हुकूमत यूपी  को बिमारू राज्य के रास्ते पर ले गई। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "गोवा में कांग्रेस और भाजपा का एजेंडा है कि उनकी सरकार बने ताकि वो और लूट सकें। हमारे सामने चिंता है कि एक सरकार बने जो स्वास्थ्य, शिक्षा, भ्रष्टाचार खत्म करने और रोजगार पर काम कर सके। हमारा एजेंडा है कि गोवा को नई दिशा मिले। मथुरा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "समाजवादी पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती है, मैं सपा को कहना चाहता हूं कि इस तरह की राजनीति से बाज आओ। मैं सपा के लोगों को कहना चाहता हूं कि राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं की जाती है, राजनीति समाज और देश को बनाने के लिए की जाती है। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। ये उम्मीदवार तीसरे चरण में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम लिस्ट में शामिल किया है। जबकि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राज बब्बर का नाम शामिल नहीं किया गया है।