इंदौर में नाबालिग लड़की की पत्थर से कुचलकर हत्या, रेलवे ट्रैक के पास मिला शव
इंदौर । इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया। अज्ञात बदमाशों ने लड़की का गला घोंटने के बाद पत्थरों से कुचलकर मारा है। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। मौके पर शराब की बोतल मिली है। एसपी (ग्रामीण) भगवतसिंह विरदे के मुताबिक, शव मांगलिया (सांवेर रोड़) स्थित रेलवे ट्रैक से करीब 50 फीट दूरी पर पड़ा हुआ था। शनिवार दोपहर ग्रामीणों ने शव देखकर सूचना दी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। लड़की के गले पर नाखूनों के निशान है। पास में खून से सना पत्थर पड़ा हुआ था। पेड़ के नीचे शराब की बोतल और खाने का सामान भी है। इससे शक है कि आरोपित और लड़की सहमति से आए थे। आरोपितों ने संभवत: जबरदस्ती की कोशिश की और उसकी हत्या कर दी।
गुम लड़कियों की जानकारी मांगी
पुलिस ने सभी थानों से गुम नाबालिग लड़कियों की जानकारी मांगी है। आसपास से सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जा रहे हैं। टीआइ गिरिजाशंकर के मुताबिक, पहनावे से लड़की ग्रामीण परिवेश की लग रही है। पुलिस इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।