अहमदाबाद | कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने आज कहा कि गुजरात का डीएनए में डेवलपमेंट है| जब दूसरे देश साहस नहीं जुटा पाते थे तब आफ्रीका और यूरोप में भी गुजराती किसी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं के बगैर समुद्री जहाज के जरिए व्यापार करते थे| ऐसे उद्यमी गुजरातियों ने गुजरात बनाया है| लेकिन पीएम मोदी और भाजपा कहती है कि ‘गुजरात हमने बनाया है’| वास्तव में तो आज गुजरात की जनता कहती है कि भाजपा वाले हमें ‘बना’ गए| भाजपा ने गुजरात को ठगा है और कैसे ठगा उसे साबित करने के लिए एक उदाहरण देता हूं| उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है हमने मुफ्त वैक्सीन दी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी प्रत्येक सभा में वैक्सीन की बात कर रहे हैं| जबकि गुजरात में मुफ्त वैक्सीनेशन के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला किया गया है| इसके लिए गोहिल ने नौ पन्नों एक लिस्ट भी दी जिसमें वैक्सीनेशन के लिए प्राप्त व्यक्ति का नाम जन्म तारीख सीरियल नंबर वोटर आईडी और वैक्सीनेशन सेंटर के साथ मोबाइल नंबर का डेटा उपलब्ध है| उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डेटा में दर्शाए गए नामों में वणिक मुस्लिम दलित और अन्य जाति के प्रत्येक लाभार्थी के एक समान मोबाइल नंबर बताए गए हैं| ऐसा घोटाला एक पब्लिक हेल्थ सेंटर में नहीं बल्के अनेक पीएससी सेंटर में किया गया है| भाजपा ने केवल मुफ्त वैक्सीन के नाम पर पूरे गुजरात को ठगा है| उन्होंने कहा कि जो डेटा आज पेश कर रहा हूं उसे भी अब लॉक कर दिया गया है| पीएम मोदी की जन्म दिन पर देश में नंबर वन वैक्सीनेशन के लिए कर्मचारियों पर जो दबाव डाला गया था उसी का यह परिणाम है| वैक्सीन लगाई नहीं गई इसके बावजूद वैक्सीन के लिए करोड़ों रुपए भुगतान कंपनियों को सरकार ने कर दिया| उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा पर विश्वास किया था और भाजपा ने भयमुक्त होकर भ्रष्टाचार किया है| गुजरात के लोगों ने अच्छे प्रशासन के लिए जिस भैंस को खूब घास खिलाई और उसका जतन किया उसी भैंस ने भय भूख और भ्रष्टाचार नामक भैंसे को जन्म दिया| जो ना खेती के काम आता है ना बेचा जा सकता है और ना ही गाडी खींचने के काम आता है| कांग्रेस की मांग है कि इस वैक्सीन घोटाले की हाईकोर्ट अथवा सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज से जांच कराई जाए और गुजरात व देश के प्रत्येक व्यक्ति का वैक्सीनेशन कब हुआ उसका ऑनलाइन डेटा देखा जा सके ऐसी व्यवस्था की जाए| एक सवाल के जवाब में शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी नर्मदा मुद्दे पर राजनीति नहीं की| मैं जब कांग्रेस सरकार में नर्मदा विभाग का मंत्री था तब 12 महीने बहने वाली नर्मदा नदी के तेज बहाव के बीच 18 मीटर गहरी नींव की निर्माण कार्य काफी चुनौतीपूर्ण था| इसके बावजूद 90 प्रतिशत काम पूर्ण किया गया और स्वीजगेट लगाने के लिए बोम्बे हाई से मरजीवा लाए गए थे जिसमें दो शहीद हो गए थे| मेधा पाटकर बाबा आप्टे और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के कड़े विरोध के बीच हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के स्टे हटाकर नर्मदा योजना के पुनर्वास कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया था| गुजरात की नहरों का 100 प्रतिशत मिट्टी काम और 85 प्रतिशत कंकरीट का काम कांग्रेस की सरकार ने किया था| लेकिन आज जिस प्रकार भाजपा नर्मदा योजना का झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रही है उस प्रकार की राजनीति कांग्रेस ने कभी नहीं की| उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब नर्मदा योजना से संबंधित कोई भी कार्यक्रम हो उसमें विपक्ष को न्यौता दिया जाता था और हेलिकॉप्टर में बिठाकर ले जाया जाता था| लेकिन आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मेधा पाटकर के शामिल होने को भाजपा मुद्दा बना लेती है| उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कोई भी राजनीति के बगौर ‘दल हित के ऊपर देश का हित’ के संकल्प के साथ जाति-पाति या धर्म देखे बगैर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और उसमें लाखों लोग जुड़ रहे हैं| गोहिल ने पीएम मोदी और केन्द्रीय मंत्री अमित शाह को भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया| साथ ही तंज कसते हुए कहा कि आप वैभवशाली हो गए है तो राहुल गांधी की तरह 25 किलोमीटर नहीं चल पाओगे लेकिन 5 किलोमीटर चलने के लिए फिर एक न्यौता देता हूं|