नई दिल्ली । बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले  शिव कुमार गौतम और  जीशान अख्तर के खिलाफ  मुंबई पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। इससे पहले पुलिस ने शुभम लोनकर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।  पुलिस को शक है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में आरोपी यह तीनों देश छोड़ने की कोशिश कर सकते हैं। क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार हर बार्डर और एयरपोर्ट पर आरोपियों की जानकारी दे दी गई है और उनकी तलाश चल रही है।


बाबा सिद्दीकी की 13 अक्टूबर को दशहरे की रात जीशान के बांद्रा ईस्ट ऑफिस के बाहर तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया था कि उन पर छह गोलियां चलाई गईं, जिनमें से चार उन्हें और एक अन्य गोली उनके एक सहयोगी के पैर में लगी। सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।


उन पर हमला करने वाले दो शूटरों, हरियाणा के गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उत्तर प्रदेश का ही आरोपी शिव कुमार गौतम फरार है।