कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर प्रवास पर
जबलपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर प्रवास पर रहेंगी। श्रीमती गांधी उस दिन जबलपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने श्रीमती गांधी के आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती प्रियंका गांधी सोमवार, 12 जून 2023 को सुबह 10.30 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी, वे 10.40 बजे वहां से जबलपुर के ग्वारीघाट जायेंगी और वहां सुबह 10.50 बजे माँ नर्मदा का पूजन करेंगी।
श्रीमती गांधी पूर्वान्ह 11.15 बजे जबलपुर के शहीद स्मारक के लिए प्रस्थान करेंगी और पूर्वान्ह 11.25 बजे शहीद स्मारक पहुंचकर वहां विशाल जनसभा को संबोधित करेगी। श्रीमती गांधी दोपहर 01.25 बजे शहीद स्मारक से रवाना होगी और दोपहर 1.30 बजे ग्वारीघाट स्थित हेलीपेड पहुंचेंगी, जहां से वे दोपहर 1.35 बजे जबलपुर एयरपोर्ट जायेंगी और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होगी।