डोपिंग में फंसे नाइजीरियाई मुक्केबाज ओगुनसेमिलोर को ओलंपिक से बाहर किया गया
पेरिस । नाइजीरियाई मुक्केबाज सिंथिया ओगुनसेमिलोर को पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है। ओगुनसेमिलोर को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद खेलों से बाहर कर दिया गया। आयोजन समित का कहना है कि खेलों को डोपिंग से मुक्त रखना उसका लक्ष्य है।
अंतरराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के अनुसार लाइटवेट चैंपियन ओगुनसेमिलोर का गुरुवार को परीक्षण किया गया था। इसमें उनके मूत्र के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ फ्यूसोरेमाइड पाया गया था। ये एक मास्किंग एजेंट है जो अन्य दवाओं की उपस्थिति को छिपाने के काम आत है। अब ओगुनसेमिलोर को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और वह ओलंपिक के किसी मुकाबले में शामिल नहीं हो पायेंगे।
इस मुक्केबाज को 60 किग्रा भार वर्ग में चौथी वरीयता दी गई थी और उन्हें अपना पहला मुकाबला सोमवार को खेलना था। वह डोपिंग के कारण पेरिस ओलंपिक से बाहर होने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। इससे पहले इराकी जुडोका सज्जाद सेहेन का परीक्षण डोप जांच में पॉजिटिव पाया गया था।