एनटीए ने जेईई मेंस फॉर्म में कैटेगिरी करेक्शन का दिया मौका.....
जेईई मेंस सेशन 2 की आंसर-की हाल ही में रिलीज हुई है। वहीं, आज परीक्षा की उत्तरकुंजी पर आपत्ति उठाने का आखिरी मौका है। इसी बीच, NTA ने एक नोटिस जारी कर अहम सूचना जारी की है। इसके मुताबिक, उम्मीदवारों को जेईई मेन आवेदन पत्र में कैटेगिरी को एडिट करने का मौका दिया गया है। अब ऐसे में वे उम्मीदवार, जो अपनी श्रेणी बदलना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। जेईई मेंस 2023 आवेदन फॉर्म में कैटेगरी में बदलाव की आखिरी तारीख कल 22 अप्रैल रात 11:50 बजे तक है। इसके बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं होगा। एनटीए का निर्णय विभिन्न उम्मीदवारों से अभ्यावेदन प्राप्त करने के बाद आया है।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
jeemain.nta.nic.in
आंसर-की के लिए देना होगा शुल्क
एनटीए की ओर से जारी सूचना के अनुसार, प्रत्येक आपत्ति के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न शुल्क 200 रुपये का फीस का भुगतान करना होगा। इन आपत्तियों पर विचार करने के बाद एनटीए फाइनल आंसर-की और परिणाम जारी किए जाएंगे।
जेईई मेंस प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति उठाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
जेईई मेंस सेशन 2 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट-- jeemain.nta.nic.in पर जाएं। अब जेईई मेन उत्तर कुंजी चुनौती लिंक पर क्लिक करें। अब एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन के साथ लॉगिन करें। अब बअगला, उत्तर कुंजी लिंक के संबंध में चुनौती पर क्लिक करें। अब गलत उत्तर वाली प्रश्न आईडी का चयन करें और सही उत्तर को चिन्हित करें। अब सहायक दस्तावेज अपलोड करें और चुनौती को सत्यापित करें। इसके बाद 'सेव योर क्लेम एंड पे फी फाइनली' पर क्लिक करें।
प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
इन तिथियों में हुई थी परीक्षा
जेईई मेन 2023 सेशन 2 का आयोजन 6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित किया गया था। वहीं, जेईई मेन 2023 सत्र 1 24 जनवरी और 1 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था।