भोपाल। एमपी सहित देश के कई शहरो मे मछली पालन के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली कंपनी के खिलाफ कोहेफिजा पुलिस ने युवती से 22 लाख से अधिक की जालसाजी करने पर धोखाधड़ी का एक ओर मामला कायम किया है। पुलिस के अनुसार आकृति ईको सिटी बावडियाल कला में परिवार सहित रहने वाली 29 वर्षीय आकांक्षा सिंह पुत्री अनिल सिंह ने लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि थाना इलाके के हलालपुरा में हरियाणा की फिशरीज कंपनी का ऑफिस था। अन्य लोगो की तरह वो भी बिजनेस के बारे मे जानकारी लेने के लिये साल 2020 मे आरोपियो के कार्यालय गई थी। वहॉ कंपनी का कर्ताधर्ता बृजेश कश्यप प्रहलाद शर्मा के साथ कंपनी के अधिकारी राजेंद्र सिंह राजपूत गायत्री परिहार वेदप्रकाश शर्मा मिले थे। उन सभी ने मछली पालन में मुनाफे का लालच देते हुए कहा कि यदि वो 22 लाख रुपए इंवेस्ट करेगी तो कंपनी उन्हे तालाब बनवाकर उसमें पानी बिजली और बाड़ की व्यवस्था करने के साथ ही मछली पालन के अन्य कार्य मे उनकी पूरी मदद करेगी जिससे उन्हे मोटा मुनाफा होगा। फरियादिया ने उनकी बातो मे आकर 22 लाख 40 हजार की रकम उन्हे दे दी। बाद मे आरोपियों ने लॉकडाउन का बहाना बनाकर काम नही कराया हालात देखकर युवती ने भी कोई विरोध नहीं किया। इसके बाद कंपनी के खिलाफ अलग-अलग थानों में शिकायते दर्ज होने लगी। वहीं कंपनी के अधिकारी कार्यालय में ताला लगाकर चंपत हो गए। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उक्त कंपनी के कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक राजधानी के कई थानो में चालीस से ज्यादा ठगी की शिकायत हो चुकी है।