ग्वालियर ।  चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के शपथ पत्र एक से बढ़कर एक रोचक जानकारी उगल रहे हैं। गुरुवार को कांग्रेस से ग्वालियर दक्षिण के प्रत्याशी प्रवीण पाठक और डबरा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे सहित पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। प्रवीण पाठक पिछले विधानसभा चुनाव में बीए थे, लेकिन इस चुनाव में एमबीए की डिग्री लेकर मैदान में उतरे हैं। करोड़पति पाठक रिवाल्वर के भी शौकीन हैं। पिछले चुनाव की तुलना में प्रवीण पाठक की चल और अचल दोनों संपत्ति में गिरावट है। उधर आठवीं पास सुरेश राजे भी करोड़पति हैं, लेकिन उनके एक बैंक खाते में केवल 16 रुपये हैं। सुरेश राजे चल और अचल दोनों में पिछले चुनाव की तुलना में बढ़े हैं। गुरुवार को ग्वालियर जिले के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 5 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किए गए। अभी तक कुल मिलाकर 11 उम्मीदवारों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत अब नामजदगी के लिये केवल दो दिन शेष बचे हैं। उम्मीदवार 27 और 30 अक्टूबर को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे। ग्वालियर ग्रामीण से काछीपुरा मुरार निवासी जीवन कुशवाह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन प्रस्तुत किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर से शिवविहार कॉलोनी श्मशान रोड ग्वालियर महेश कोली ने स्वतंत्र जनता राज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में 26 अक्टूबर को कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार से माता मंदिर के पास दुर्गेश कॉलोनी डबरा जिला ग्वालियर निवासी विजय कुमार कुशवाह ने निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन भरा।

कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ग्वालियर दक्षिण

शैक्षणिक योग्यता- बीए माधव कालेज, एमबीए
हथियार- 32 बोर रिवाल्वर
2023 के शपथ पत्र में संपत्ति:
इंटरनेट मीडिया पर खाते- चार
इनकम टैक्स रिटर्न- 3 लाख 84 हजार रूपए
इनकम टैक्स रिटर्न पत्नी- 4 लाख 32 हजार
हाथ में नकदी स्वयं- 13 लाख 69 हजार रूपए
हाथ में नकदी पत्नी-41 लाख 45 हजार रूपए
पत्नी के खाते में- 12 लाख 25 हजार रूपए
स्वयं के खाते- एक में 15 हजार,दूसरे में 2069,
तीसरे में शून्य, चौथे में 18000 पांचवें में 640000
वाहन- एक एसयूवी, कार,एक सेडान कार, बाइक
वाहन पत्नी- एसयूवी मैरिज गिफ्ट
सोना और चांदी
स्वयं के पास 100 ग्राम सोना मैरिज गिफ्ट, चांदी के जेवर व बर्तन मैरिज गिफ्ट पत्नी के सोना-चांदी- 500 ग्राम सोना व चांदी के जेवर बर्तन मैरिज गिफ्ट
लोन की स्थिति: 47 लाख रुपये का लोन
पत्नी पर लोन- 12 लाख पचास हजार रुपये
आय का स्त्रोत: व्यापार एवं अन्य स्त्रोत
आय का स्त्रोत पत्नी-नौकरी व अन्य स्त्रोत
चल-अचल संपत्ति
कुल चल संपत्ति- एक करोड़ 16 लाख रुपये
कुल चल संपत्ति पत्नी- 74 लाख 73 हजार रुपये
अचल संपत्ति- 11 लाख रुपये
अचल संपत्ति पत्नी- 11 लाख रुपये 2018 की स्थिति
कुल चल संपत्ति- एक करोड़ 38 लाख रुपये
कुल चल संपत्ति पत्नी-
42 लाख रुपये कुल अचल संपत्ति-
10 लाख रुपये
कुल अचल संपत्ति पत्नी- 42 लाख रुपये
कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे, डबरा

डबरा शैक्षणिक योग्यता- आठवी

2018 में सुरेश राजे- कुल चल संपत्ति- 38 लाख 44 हजार रुपये
कुल चल संपत्ति पत्नी- 10 लाख 25 हजार रुपये
कुल अचल संपत्ति-
65 लाख रुपये द्यकुल अचल संपत्ति- पत्नी 30 लाख रुपये
2023 के शपथ पत्र में संपत्ति
इंटरनेट मीडिया पर खाते- तीन
इनकम टैक्स रिटर्न- 4 लाख पचास हजार रुपये
हाथ में नकदी- 5 लाख रुपये
हाथ में नकदी पत्नी- तीन लाख रुपये
बैंक खातों में पैसा- एक में चार हजार रुपये दूसरे में 3 लाख 47 हजार तीसरे में 16 रुपये
वाहन- एक कार, दो एसयूवी, पुत्र पर बाइक
सोना और चांदी- 300 ग्राम सोना, 700 ग्राम चांदी पत्नी पर सोनाचांदी- नहीं
जमीन जायदाद- दो प्लाट 12-12 सौ वर्गफीट, एक 3400 वर्गफीट प्लाट,
पत्नी पर जमीन जायदाद- मकान व जमीन
कुल चल संपत्ति- 47 लाख 11 हजार रुपये
कुल चल संपत्ति पत्नी- 21 लाख रुपये
बेटे पर चल संपत्ति- 70 हजार रुपये
कुल अचल संपत्ति- 80 लाख रुपये
कुल अचल संपत्ति पत्नी-42 लाख रुपये
कुल अचल संपत्ति बेटा- 15 लाख रुपये