वॉशिंगटन। अनंत ब्रह्मांड़ में एलियन की परिकल्पना को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक कवायद में लगे है। अंतरिक्ष में इंसान एलियंस को खोज रहा है। एलियंस से संबंध स्थापित करने के लिए वैज्ञानिक अलग-अलग प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अब अमेरिका में एक राजनेता ने कहा है कि अमेरिकी अधिकारियों को यूएफओ को लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए। वरिष्ठ राजनेता मांग कर रहे हैं कि विश्व स्तर पर रक्षा प्रमुख केवल यूएफओ देखे जाने को सिर्फ रिकॉर्ड न करें बल्कि इन मशीनों से सक्रिय रूप से निपटने पर फोकस करें। ये बयान तब आया है जब यूएफओ को लेकर ब्रिटिश इनवेस्टिगेटर निक पोप ने कहा है कि 2022 यूएफओ का साल होगा। टेनेसी के प्रतिनिधि टिम बर्चेट ने पेंटागन पर कांग्रेस से जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 'मुझे इस मामले में सत्यता जानने के लिए रक्षा विभाग पर भरोसा नहीं है, क्योंकि लीडरशिप हमेशा चीजों को छुपाने का हिस्सा रही है। सार्वजिनक साक्ष्य बताते हैं कि हवाई क्षेत्र पर हमारा कोई पूर्ण नियंत्रण नहीं है। ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। अगर हम यूएफओ को नजरअंदाज करते रहे तो हमारे हवाई क्षेत्र पर हमारा नियंत्रण नहीं रह जाएगा।'
पेंटागन को विसंगति निगरानी और समाधान कार्यालय बनाने की आवश्यकताओं से जुड़ा बिल पास होने के चार महीने बाद ये बयान सामने आया है। पेंटागन की ये यूनिट अगले महीने तक शुरू हो सकती है, जिसके तहत यूएफओ की जांच के लिए किसी भी संसाधन, संपत्ति या प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का अधिकार होगा। पेंटागन इस कानून के तहत तकनीकी और परिचालन विशेषताओं, उत्पत्ति और अज्ञात हवाई घटनाओं के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाएगा।
निक पोप ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में हम यूएफओ के बारे में सुनेंगे। उन्होंने इस बात की भी उम्मीद जताई थी कि अमेरिकी सेना कई फोटो और वीडियो या यूएफओ से जुड़े डॉक्यूमेंट जारी करेगी। इनमें से कई व्हिसलब्लोवर के जरिए आएंगी, लेकिन ज्यादातर जानकारी सरकार ही जारी करेगी। फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रूबियो भी एलियंस को लेकर सरकार द्वारा दी गई जानकारी से ज्यादा खुश नहीं हैं। उनके एक सहयोगी ने कहा कि रूबियो निश्चित रूप से बेहद निराश हैं। इस मामले में सरकार धीरे चल रही है और ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है। बता दें कि जून 2021 में अमेरिका ने यूएफओ से जुड़ी रिपोर्ट जारी की थी और कहा था कि पेंटागन ने 2004 से 2021 तक यूएफओ से जुड़ी घटनाओं को रिकॉर्ड किया।