पीएम मोदी हर बार अपने कपड़ों या जैकेट की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार भी उन्होंने एक खास तरह की जैकेट पहनी, जो चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि पीएम मोदी आज संसद में जो जैकेट पहनकर पहुंचे थे, वह 28 सिंगल यूज प्लास्टिक बॉटल से बनाई गई है।दरअसल, संसद के बजट सत्र के दौरान पीएम मोदी एक खास जैकेट पहने नजर आए। पीएम मोदी बुधवार को संसद में नीले रंग की खास जैकेट पहने नजर आए। जैकेट को प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर तैयार किया गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बैंगलोर में इंडिया एनर्जी वीक में पीएम को ये जैकेट भेंट की थी। बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन हर साल 10 करोड़ (100 मिलियन) बोतलों को रिसाइकल करेगा, जिससे सशस्त्र बलों के लिए भी वर्दी बनाई जाएगी।पीएम मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी आज शाम को लोकसभा में दो दिनों तक चली चर्चा के दौरान विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए तमाम मुद्दों का जवाब दे सकते हैं। राहुल गांधी द्वारा अदाणी और उनके संबंधों को लेकर लोकसभा में लगाए गए आरोपों पर भी प्रधानमंत्री मोदी पलटवार कर सकते हैं।