कमजोरी ग्राहकी से कीमती धातुओं में नरमी.....
इंदौर। बीते सप्ताह मजबूती दिखाने वाली चांदी ने सप्ताह की शुरुआत नरमी के साथ की। सोना भी सोमवार को नरम पड़ा। दरअसल, दोनों मूल्यवान धातुओं में ऊंचे दामों में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में सोना केडबरी 110 रुपये घटकर 60,300 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 300 रुपये घटकर 73,600 रुपये प्रतिकिलो रह गई।
बाजार में उपभोक्ता ग्राहकी बेहद कमजोर है। ज्वेलर्स भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तेजी-मंदी के आधार पर काम कर रहे हैं। विदेशों में सटोरियों की वायदा मार्केट में पकड़ मजबूत बनी रहने से कामेक्स वायदा पर सोना-चांदी मजबूती पर टिका रहा। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा मंदी नजर नहीं आ रही है।
विश्लेषकों का भी अनुमान है कि वैश्विक स्थिति और फेड के फैसलों के असर से आगे सोना-चांदी मजबूत होंगे। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1957 नीचे में 1950 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.93 नीचे में 24.72 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर सराफा बाजार में सोना चांदी के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 60300 सोना (आरटीजीएस) 60725 सोना (91.60 कैरेट) 55625 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार सोना 60410 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 73600 चांदी टंच 73700 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 76175 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 73900 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना चांदी के भाव
सोना स्टैंडर्ड 60450, सोना रवा 60350, चांदी पाट 73950, चांदी टंच 73850, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
रतलाम सराफा बाजार में सोना चांदी के भाव
चांदी चौरसा 75500, टंच 75600, सोना स्टैंडर्ड 60800, रवा 60750 रुपये। (अारटीजीएस भाव)।