भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। श्री मोदी केवल 15 मिनट स्टेशन पर ठहरेंगे।  ट्रेन के लोको पायलट व सहायक लोको पायलट से भी बातचीत कर सकते हैं। इस बीच वह स्कूली बच्चों से बातचीत करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत वह दोपहर 3:15 बजे स्टेशन पहुंचेंगे और दोपहर 3:30 बजे तक ठहरेंगे। हालांकि, इस कार्यक्रम में बदलाव भी हो सकता है। इस तरह वह दूसरी बार रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेंगे। इसके पूर्व वह 15 नवंबर 2022 को स्टेशन के लोकार्पण के समय पहुंचे थे। इधर मंगलवार सुबह कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय व पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र स्टेशन पहुंचे। तीनों अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही मैदानी अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते प्रवेश व निकासी व्यवस्था एक दिन पहले शुक्रवार से बदल जाएगी। इस दिन सुबह से प्लेटफार्म-एक पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। इस प्लेटफार्म से चलने वाली ट्रेनें प्लेटफार्म-दो व तीन से चलेंगी। हालांकि इस दिन शाम तक इस ओर बने मुख्य भवन से यात्रियों को प्लेटफार्म-एक को छोड़कर बाकी पर पहुंचने के लिए प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन शाम से यह प्रवेश भी पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार दोपहर 3:30 बजे से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और प्रधानमंत्री लौट जाएंगे। उसके बाद प्रवेश व निकासी व्यवस्था पूर्व के अनुसार कर दी जाएगी। साथ ही प्लेटफार्म-एक से ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों से मिले इस प्रस्तावित कार्यक्रम में बदलाव भी हो सकता है।