पालघर । महाराष्ट्र के पालघर जिले के आदिवासी बहुल इलाके के स्कूल के छात्रों द्वारा बनाए रागी (फिंगर मिलेट) के पोषण संबंधी प्रोजेक्ट को 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में वैज्ञानिकों के सामने प्रस्तुत करने के लिए चुना गया है। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस महाराष्ट्र के अध्यक्ष सुरेंद्र दिघे ने बताया कि जवाहरलाल तालुका के जयेश्वर विद्या मंदिर के 8वीं से 10वीं कक्षा के छात्रों ने स्टडी ऑफ मार्क मिलेट एज एन्यूट्रीशनल फूड के तहत क्षेत्र के 60 किसानों का साक्षात्कार लेकर अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में एक रिपोर्ट तैयार की।
उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट में रागी की विभिन्न स्थानीय किस्मों इसकी खेती के तरीकों पोषण आहार के रूप में इसके महत्व इसके विभिन्न व्यंजनों बीमारियों से लड़ने के लिए उपयोग और सांस्कृतिक महत्व का उल्लेख किया गया है। हालांकि अध्ययन में कहा गया है कि स्कूल के पास आदिवासी इलाकों में रागी मुख्य फसल है लेकिन इसकी किस्मों के साथ-साथ इसकी खेती का क्षेत्र भी घट रहा है। अध्ययन में कहा गया है शहरों के साथ-साथ गांवों में भी लोगों की खान-पान की आदतें बदल रही हैं। जंक फूड खाने का चलन है। साथ ही हम कुपोषण की समस्या का समाधान तलाश रहे हैं।