भोपाल ।  शहर के पटेल नगर स्थित इस्कान मंदिर की ओर से 24 जून और इस्कान भेल की ओर से 25 जून को जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाएगी। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर स्नान के साथ ही भगवान बीमार हो जाते हैं और भगवान की ज्वरलीला शुरू हो जाती है। इस दौरान 15 दिनों तक भगवान की देखभाल होती है और भगवान विश्राम करते हैं। इस दौरान भगवान को दवा, काढ़ा सहित गर्म वस्तुओं का भोग लगाया जाता है। अमावस्या के साथ भगवान की ज्वरलीला समाप्त हुई। इस्कान भोपाल बीवायसी के अध्यक्ष रसानंद दास ने बताया कि रथयात्रा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक एक के सामने से शुरू होगी। रथयात्रा का आकर्षण रूस और यूक्रेन के भक्त होंगे। रथयात्रा 25 जून, रविवार को दोपहर एक बजे रानी कमलापति रेलवे प्लेटफार्म क्रमांक एक के सामने से शुरू होगी, जो सात नंबर चौराहा, नेशनल अस्पताल, प्रियदर्शनी मार्केट, बिटटन मार्केट , 1100 क्वार्टर, गणेश मंदिर, शैतान सिंह चौराहा, शाहपुरा सेक्टर ए, ओरा माल, त्रिलंगा, गुलमोहर मार्केट, रेडिसन होटल, दानापानी से होती हुई दाना पानी स्थित इस्कॉन की राधेश्याम गो शाला पर समाप्त होगी। समापन स्थल इस्कान गो शाला में दस हजार लोगों का भंडारा रखा गया है। रथयात्रा के बाद वहां रथयात्रा में आए भक्त भगवान जगन्नाथ की महाप्रसादी वितरित की जाएगी।

यहां निकल चुकी की है रथयात्रा

शहर के हमीदिया रोड पर परंपरागत भगवानी जगन्नाथ की शोभा यात्रा निकल चुकी है। समाजसेवी प्रमोद नेमा ने बताया कि यह यात्रा पुरी की तर्ज पर निकलती है। इससे उसी दिन यात्रा निकाली जाती हैं, जो हमीदिया रोड घोड़ा नक्कास, मंगलवारा ,इतवारा ,चौक बाजार ,लखेरापूरा से सोमवार भवानी मंदिर निकलती है। इसके बाद शहर में अन्य स्थानों पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्राएं निकाली जाती हैं। इस बार भेल के इस्कान मंदिर, पटेल नगर इस्कान मंदिर सहित अन्य स्थानों पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्राएं निकाली जाएंगी।