नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण लोकसभा में साल 2023-24 का बजट  पेश कर रही हैं। बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने गरीबों को बड़ी राहत देते हुए कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना एक साल के लिए आगे बढ़ाई जा रही है। यानी अगले 1 साल तक लोग फ्री राशन ले सकेंगे। दरअसल इंडिया के हर एक घर में किसी को भूखा न सोना पड़े को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी के दौरान मोदी  सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी। इसमें गरीबों या जरूरतमंदों को 5 किलो मुफ्त अनाज देने का प्रावधान है। केंद्र सरकार की पीएम गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत 80 करोड़ गरीब लोगों को फ्री राशन का लाभ दिया जा रहा है। इसे योजना को बंद करने के लिए सितंबर 2022 का समय चुना गया था लेकिन बाद में सरकार ने इसे आगे के लिए बढ़ा दिया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने कहा कि देश की आजादी के अमृतकाल का ये पहला बजट है। बजट में हमारी सरकार ने हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की है। हमारी कोशिश युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की है। दुनिया में मंदी के बावजूद भारत में वर्तमान विकास दर 7 फीसदी के आसपास बरकरार है। चुनौतियों से भरे समय में भारत तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। दुनियाभर के लोगों ने भारत के विकास की तारीफ की है। यह बजट अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट है। कोरोना महामारी के खिलाफ जारी अभियान ने देश को नए मुकाम पर पहुंचाया है और दुनिया ने भारत की ताकत को पहचाना है। बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम पूर्ण बजट है। अगले साल चुनाव से पहले मोदी सरकार केवल पूरक बजट पेश करेगी। बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों को खुश करने की भरपूर कोशिश करेगी। यही वजह है कि देश की राजधानी के लोगों को भी इस बार बजट से काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है ​कि आज के बजट में मोदी सरकार दिल्लीवासियों के लिए कई सौगातों की घोषणा कर सकती है।