भोपाल। भोपाल के हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखे एक शव को चुहो द्वारा कुतर दिये जाने की घटना सामने आई है। इसकी जानकारी मंगलवार दोपहर को उस समय लगी, जब मृतक के परिवार वाले पीएम के शव लेने यहॉ पहुंचे। हालत देख कर जब परिजनों ने यहॉ के कर्मचारियो से बातचीत कर आपत्ति जताई तब कर्मचारियो ने लापरवाह तरीके से कहा की यहां तो ऐसा होता रहता है। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने मर्चुरी पर ही हंगामा करना शुरु कर दिया। जानकारी के अनुसार परवलिया में रहने वाले 50 वर्षीय बीआर सिंह का सोमवार को निधन हो गया था। परिवार वालो ने पीएम के लिये शव को रात करीब 7 बजे मर्चुरी में रखवाया था। परिवार वालो का आरोप है कि अगली सुबह देखने पर शव के दोनों कानों से खून बहता नजर आया। इसके बाद जब उन्होनें इसकी शिकायत की तब कर्मचारियो ने लापरवाही से कह दिया की यहॉ ऐसा होता रहता है। मामला बढ़ता देख गुस्साये परिजनो को अधिकारियो ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया। चूहो द्वारा शव को कुतरने के मामले में गांधी मेडिकल कालेज के डीन डॉ अरविंद राय का कहना है, की कि मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 सदस्यीय टीम को जांच का जिम्मा सोपां गया है। डॉ अरविंद ने कहा कि ये मर्चुरी होम डिपार्टमेंट के अंतर्गत आती है। मेडिको लीगल संस्थान के जिम्मे है, हमने संबंधित विभाग को जानकारी दे दी है। सूत्रों के अनुसार यहां 20 डीप फ्रीजर हैं, जिनमें से 12 की खरीदी साल 2017 में हुई थी। इनके गेट ठीक से बंद नहीं होते हैं। इस वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं।