भोपाल ।    प्रदेश की सड़कें अच्छी होने, हर जगह प्रकाश की व्यवस्था और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने की बात सरकार करती है, लेकिन बेहद दुखद है कि प्रदेश में सड़क हादसों में घायल और जान गंवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हाल ही में तैयार पुलिस मुख्यालय की सड़क हादसों की रिपोर्ट में सामने आया है कि 2022 में 54 हजार 432 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 13427 लोगों की मौत हो गई। यह पिछले छह साल में सर्वाधिक है। दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या 2022 में 2021 की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक रही। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राज्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है। इसके पहले गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने पिछले सप्ताह बैठक लेकर प्रदेश में चिन्हित ब्लैक स्पाट्स को खत्म करने और नए की पहचान करने को कहा था, जिससे प्रदेश में सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। प्रदेश में अभी 395 ब्लैक स्पाट हैं। ज्यादा हादसे होने की वजह से इन्हें चिह्नित किया गया है। इनमें सड़क निर्माण की खामियां, अंधेरा, सड़कों में गड्ढे आदि शामिल हैं। संबंधित विभागों के साथ मिलकर ब्लैक स्पाट्स को दूर किया जाता है।

वर्ष--     दुर्घटनाएं    घायल     मृतक

2017--53,399--57,532--10, 177

2018-- 51,397-- 54,662-- 10, 706

2019-- 50,669-- 52,816-- 11, 249

2020--45,266-- 46,456--11, 141

2021-- 48,877-- 48, 956-- 12,057

2022-- 54,432 -- 13, 427-- 55,168

इनका कहना है

ब्लैक स्पाट्स खत्म करने का काम लगातार चल रहा है। सभी संबंधित विभाग सहयोग कर रहे हैं। अद्यतन रिपोर्ट अभी आनी है। इसमें ब्लैक स्पाट्स की संख्या और कम होने की उम्मीद है। हादसे रोकने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

- जी जर्नादन, एडीजी, पुलिस ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट