रूपाली की फीस है तीन लाख रुपए रोजाना
मुंबई । टीवी सीरीयल में अनुपमा का किरदार निभा रहीं रूपाली गांगुली टीवी की हाई पेड ऐक्ट्रेस बन गई हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूपाली गांगुली को डेढ़ लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाते थे। हालांकि यह रोज के हिसाब से एक बड़ा अमाउंट था। लेकिन सीनियर ऐक्ट्रेस होने के नाते ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। लेकिन अब रूपाली ने अपनी फीस दोगुनी कर दी है। मतलब जो पहले डेढ़ लाख था, वह अब तीन लाख हो गया है।
जिस वजह से अब वह टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड ऐक्ट्रेस बन चुकी हैं। उन्होंने परडे की सैलरी के मामले में कई पॉप्युलर चेहरों को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स का दावा है कि रूपाली को राम कपूर और रोनित रॉय बोस से भी ज्यादा पे किया जा रहा है। 44 साल की इस ऐक्ट्रेस ने अपनी फीस में कुछ महीने ही इजाफा करवाया है। बता दें कि रूपाली गांगुली को पहले आपने इन्हें 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में देखा था। और 'बिग बॉस-1' में भी नजर आई थीं। टीवी की दुनिया में जिसने पिछले एक-डेढ़ साल से टीआरपी में अपनी टॉप पर जगह बनाई हुई है वह 'अनुपमा' ही है। इस सीरियल की कहानी और किरदार, दोनों ही कमाल के हैं। अब चाहे वह अनुपमा का किरदार निभा रहीं रूपाली गांगुली हों, वनराज के रोल में सुधांशू पांडे या फिर काव्या का नेगेटिव रोल कर रहीं मदालसा शर्मा सभी को दर्शकों का भरपूर प्यार और सम्मान मिल रहा है।
इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता है कि कहानी के मुताबिक पात्रों को चुन-चुन कर लाने में मेकर्स की मेहनत नहीं। इस शो की कहानी की खास बात ये है कि इसमें कोई एक्सट्रा ड्रामा नहीं दिखाया जाता। जो एक मिडिल क्लास फैमिली में होता आया है और देखा गया है, उसी के इर्द-गिर्द इसकी भी कहानी बुनी गई है। लीड रोल में नजर आने वाली रूपाली गांगुली ने भी बखूबी अपने किरदार को निभाया है। उसके साथ इंसाफ किया है।