सत्येन्द्र जैन को मिली बड़ी राहत, CBI ने किया केस क्लोज
AAP का बीजेपी पर हमला: ‘राजनीतिक द्वेष के तहत फंसाया गया’
नई दिल्ली।
आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन को भ्रष्टाचार मामले में बड़ी राहत मिली है। CBI ने वर्षों पुराने मामले में क्लीन चिट देते हुए केस को बंद कर दिया है। CBI की जांच में न तो कोई भ्रष्टाचार साबित हुआ, न निजी लाभ और न ही किसी साजिश के साक्ष्य मिले। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए AAP ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है।
आप पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सत्येन्द्र जैन को राजनीतिक रूप से निशाना बनाया। 2019 में दर्ज एफआईआर को मीडिया ट्रायल बना कर AAP की छवि खराब करने की कोशिश की गई। मोहल्ला क्लिनिक, स्मार्ट स्कूल और सड़कों के डिज़ाइन जैसे प्रोजेक्ट, जिन्हें दुनियाभर में सराहना मिली, उन्हें ही निशाना बना बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया।
CBI जांच के दौरान सैकड़ों दस्तावेज खंगाले गए, लेकिन किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई। कोर्ट ने भी साफ कहा कि सभी नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से हुईं और टेंडर प्रक्रिया वैध रही। AAP ने सवाल उठाया कि क्या अब एजेंसियां माफी मांगेंगी? और क्या झूठ फैलाने वालों से जवाबदेही तय की जाएगी?
आप ने कहा कि सत्येन्द्र जैन को झूठे आरोपों में जेल में रख कर बदनाम किया गया। जबकि अब कोर्ट के फैसले से यह स्पष्ट हो गया कि पूरा मामला राजनीति से प्रेरित था। AAP ने चेताया कि अगर लोकतंत्र में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग इसी तरह होता रहा तो यह देश के लिए घातक होगा।
आप ने दोहराया कि सत्येन्द्र जैन का संघर्ष और क्लीन चिट इस बात का प्रतीक है कि आप पार्टी सत्ता के दवाब में झुकने वाली नहीं, बल्कि जनता के लिए हमेशा मजबूती से खड़ी रहेगी।