मनीषा रानी और अभिषेक कुमार की जोड़ी को देख फैंस बोले- करिश्मा और गोविंदा की दिलाई याद
मनीषा रानी और अभिषेक कुमार पर फिल्माया गया होली का गाना 'होलिया में उड़े रे गुलाल' आखिरकार रिलीज़ हो गया और यह सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। अपने जबरदस्त गाने, सीन्स और शानदार परफॉर्मेंस के साथ इस गाने को साल का सबसे बेहतरीन होली एंथम माना जा रहा है। मनीषा और अभिषेक ने इस गाने पर रील भी बनाई थी जिसे लोगों ने खूब एंजॉय किया।
दोनों ने डांस करते हुए रेड कलर के मैचिंग कपड़े पहने थे और जमकर धूम मचा रहे थे। इनका डांस देखकर हर कोई बस उनकी तारीफ ही किए जा रहा है। लोग तो खुशी से भरकर कमेंटबाजी भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सबसे बेहतरीन जोड़ी। एक बोला- इनकी तो जोड़ी बननी चाहिए।
मनीषा के साथ जमी जोड़ी
इस म्यूज़िक वीडियो में मनीषा रानी हैं, जिन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आज वह सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली एंटरटेनर क्यों हैं। अपने डांस मूव्स से लेकर अपने हाव-भावों तक, वह होली की खुशी और जोश को बखूबी दिखा रही हैं। मनीषा की एनर्जी स्क्रीन पर ऐसी चमक बिखेर रही है कि नजरें हटाना असंभव हो जाएगा। अभिषेक कुमार के साथ उनकी केमिस्ट्री देखते बन रही है।
सलमान के गाने पर मनीषा का डांस
बिग बॉस ओटीटी 2 से मशहूर हुईं मनीषा रानी ने सलमान खान और रश्मिका मंदाना के गाने 'जोहरा जबीन' पर भी अपने डांस मूव्स दिखाए थे। यह गाना ईद के मौके पर 28 मार्च को रिलीज होने वाला है। मनीषा का डांस वायरल हो गया है और फैंस उनकी परफॉर्मेंस को खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में मनीषा अपने मूव्स से सबको इंप्रेस कर रही हैं और सलमान खान की तारीफ कर रही हैं।


पाकिस्तान से हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, फिरोजपुर से दो अरोपी गिरफ्तार
OnePlus 15 की धमाकेदार एंट्री, 13 नवंबर को भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
धान खरीदी पर सियासत: भूपेश बघेल का बड़ा आरोप, सरकार नहीं करना चाहती धान खरीदी, जानिए पूरी खबर"
हार का दर्द नहीं झेल पाए हारिस, एशिया कप फाइनल के बाद कहा– ‘हमसे सब नाराज हैं’
शहनाज का शुभमन गिल से जुड़ा बयान वायरल, बोलीं– ‘अब हर किसी को जोड़ देते हैं’
IPL में सैमसन-जडेजा ट्रेड की चर्चाओं पर बवाल, जानिए किन शर्तों पर होता है खिलाड़ियों का ट्रांसफर
पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका टीम के लिए अलर्ट जारी, आतंकी हमले की आशंका जताई गई
पहले टेस्ट से पहले कोच का भरोसा इस खिलाड़ी पर, बोले– ‘उसकी जगह कोई नहीं ले सकता’