शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद 24 मई को रखेंगे बड़ी माता मंदिर की आधारशिला
छिंदवाड़ा के बड़ी माता मंदिर के जीर्णोद्धार एवं पुर्ननिर्माण के भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में जगतगुरु शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर 1008 अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज का आगमन होगा। बड़ी माता मंदिर का भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह 24 एवं 25 मई को जगतगुरू शंकराचार्य के सानिध्य में आयोजित किया गया है। धाम परमहंसी आश्रम से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पंडित सोहन शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि 24 मई को दोपहर 3:00 बजे जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का नगर आगमन होगा।
अनगढ़ हनुमान मंदिर से बड़ी माता मंदिर तक स्वागत कलश यात्रा निकाली जाएगी। गुरुवार, 25 मई को सुबह 10:00 बजे से भूमिपूजन एवं शिलान्यास, प्रातः 11:00 बजे से शंकराचार्य जी के आशीर्वचन, दोपहर 12:00 बजे से महाप्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।शंकराचार्य बनने के बाद पहली बार स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद छिंदवाड़ा आ रहे हैं, ऐसे में उनके स्वागत की तैयारी भव्य रूप से की जा रही है। मंदिर समिति से जुड़े गौरव सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराज के आगमन को लेकर विशेष रूप से व्यवस्था बनाई जा रही है उन्हीं के द्वारा मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी।