पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की. ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमें पंजाब किंग्स  ने 13 रनों से बाजी मारी. इस मैच में पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन अपनी टीम की जीत के हीरो रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. लेकिन इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जो काफी चर्चा में आ गया है. 

सैम कुरेन के इस बयान ने मचाया तहलका

पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलना चाहिए था और यह उनके गेंदबाजों, खासकर अर्शदीप सिंह को जाना चाहिए था, जिस तरह से उन्होंने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हराया. आपको बता दें कि सैम कुरेन ने इस मैच में 29 गेंदों पर 55 रनों की कप्तानी पारी खेली. पंजाब किंग्स ने 83 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सैम कुरेन  की पारी के दम पर ही पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 214/8 का विशाल स्कोर बनाया. 

अपने खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ 

सैम कुरेन ने मैच के बाद कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अवॉर्ड मिलना चाहिए, जिस तरह से हमारे तेज गेंदबाजों ने मैच खत्म किया, अर्शदीप और नाथन अविश्वसनीय थे और स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की.' कुर्रन ने कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए सही समय का इंतजार किया, क्योंकि उन्हें लगा कि उन्होंने पिछले मैचों में बहुत जल्दीबाजी की थी. उन्होंने कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया, तो मुझे पता था कि मुझे खुद को एक मौका देना है. पिछले खेलों में मैंने थोड़ी जल्दबाजी की. लेकिन हमें एक लंबी लाइन-अप मिली और हमने देखा कि जितेश ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और हम जानते हैं कि उसके पास वह हुनर है.'

शिखर धवन की जगह मिली कप्तानी

चोटिल नियमित कप्तान शिखर धवन की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई कर रहे 24 वर्षीय इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने कहा कि यह उनके लिए शानदार अनुभव था. सैम कुरेन (Sam Curran) ने कहा, 'कोच और स्थानीय लोग मेरी मदद कर रहे हैं. कोच ट्रेवर बेलिस, हैडिन एंड कंपनी ने एक अच्छा, आराम का माहौल बनाया है. हमने तभी जीत हासिल की है.'