देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट से हाजियों की अंतिम फ्लाइट हुई रवाना
इंदौर | देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट से हाजियों की आज अंतिम 17 वी फ्लाइट रवाना हुई जिसमें 165 से ज्यादा आज हज यात्री हज पर रवाना हुए अब तक इंदौर संभाग और आसपास के जिलों से 2200 से अधिक हाजी हज पर जा चुके हैं आज भी अंतिम फ्लाइट के दौरान बड़ी संख्या में हाजी एयरपोर्ट पहुंचे थे साथ ही साथ उनके परिजन भी उनको हज पर जाने के लिए विदा करने पहुंचे थे जिन परिजनों की आंखों में आंसू छलकते हुए दिखे । देशभर से हाजियों का हज पर जाने का सफर आज अंतिम चरण में आखिरी फ्लाइट के साथ खत्म हुआ आज हज पर जाने वालों की अंतिम फ्लाइट इंदौर से भी रवाना हुई।इंदौर और आसपास जिलों से तकरीबन अब तक 22 सौ से अधिक हाजी हज पर जा चुके हैं आज 17 वी फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट से रवाना हुई वही हाजियों के एयरपोर्ट के पहुंचने पर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुलिस ने इंतजाम कर रखे थे।
वही हज कमेटी की ओर से भी व्यवस्थाएं हाजियों के लिए की गई थी जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी वह जिलाध्यक्ष राशिद शेख ने जिला हज कमेटी इंदौर इंतजामीया कमेटी, ईदगाह कमेटी, रिहाइश कमेटी, पुलिस विभाग, निगम विभाग, बिजली विभाग, सिविल डिफेंस टीम, एयरपोर्ट अथॉरिटी, इंडिगो एयरलाइंस, सीआई एस एफ की पूरी टीम, हमारे शहर इंदौर के महापौर, व कलेक्टर साहब, सभी का आभार धन्यवाद शुक्रिया अदा किया । सभी हुज्जाजे एहतराम को लब्बेक अल्लाहुम्मा लब्बेक कि सदाओं के साथ उन्हें हज के सफर की विदाई दी गई साथ ही हुज्जाजे एहतराम से देश और दुनिया में सुख शांति अमन सेहतमंदी तंदुरुस्ती और भाईचारे के हक में हज के वक्त सभी के लीए रब्बुल आलमीन से रहमतुल लिल अलमीन के वसीले से दुआओं की दरखास्त की गई।