20 जिलों में 35 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

भोपाल: मध्य प्रदेश में गर्मी का असर शुरू हो गया है. तेज धूप के कारण दिन में लोगों का घर से निकलना मश्किल हो रहा है. बड़वानी के तालुन में मंगलवार को पारा 40.1 सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 2 से 3 दिन तक तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोत्तरी की संभावना जताई है. हालांकि अभी मध्य प्रदेश में लू चलने के आसार नहीं हैं.
20 जिलों में 35 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा
बता दें कि रविवार को भी करीब 35 शहरों का तापमान 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. रविवार को सबसे अधिक तापमान रतलाम में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि नर्मदापुरम में 38.9 डिग्री, धार में 38.56 डिग्री, गुना में 36.6 डिग्री, इंदौर में 36.8 डिग्री, उज्जैन में 37.5 डिग्री, शिवपुरी में 36 डिग्री, भोपाल में 35.5 डिग्री, बैतूल में 35.2 डिग्री, दमोह में 36.6 डिग्री, मंडला में 36.6 डिग्री, नरसिंहपुर में 37 डिग्री और टीकमगढ़ का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं रात का न्यूनतम तापमान सबसे कम पचमढ़ी का रहा है. यहां रात का तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि पचमढ़ी में दिन का तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
'29 मार्च से मौसम में आएगा बदलाव'
मौसम वैज्ञानिक डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि "वायुमंडल के मध्य और ऊपर भाग में एक ट्रफ के रुप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. जिसकी धुरी मध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर उंचाई पर 56 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 25 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में बनी है. ऐसे में अगले 28 मार्च तक मौसम के तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी. जबकि इसके बाद 29 मार्च से एक बार फिर तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी. मार्च और अप्रैल में हवाओं की दिशा बदलती रहती है, इसलिए मौसम के तापमान में बदलाव होता है."
अप्रैल-मई में चलेगी हीट वेव
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 15 मार्च के बाद प्रदेश में गर्मी का असर शुरू हो जाता है. लेकिन अप्रैल और मई में हीट वेव चलती है. इस बार भी अप्रैल-मई में 20 से 25 दिन तक हीट वेव चल सकती है. वहीं अन्य दिनों में 35 से 40 दिन तक प्रदेश में गर्म हवा का असर रहेगा.