त्योहारों का सीजन प्रारंभ हो चुका है जल्द ही भक्तों के घरों में विध्नहर्ता गणेश जी की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही राजधानी में जगह-जगह गणपति पांडाल लगाकर विधिपूर्वक पूजा अर्चना भी की जाएगी। ऐसे में राजधानी में प्रसिद्ध दिल्ली के राजा का पंडाल आजादी के 75 वर्ष को मनाते हुए आजादी के अमृत महोत्सव में सराबोर दिखाई देने वाला है। बता दें कि बीते 25 सालों से लगातार बड़े ही धूमधाम से दिल्ली के राजा गणेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन रमेश नगर में दिल्ली के राजा आयोजन समिति द्वारा किया जाता है। सोमवार को इसके लिए भूमि पूजन भी कर दिया गया है।

25 वर्षों से मनाया जा रहा दिल्ली का राजा
आयोजन समिति के सदस्य हर्ष बंधु ने बताया कि 25 वर्षों से श्री गणेश उत्सव में गणेश जी की भक्ति से जुड़े सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर आपसी भाई-चारे एवं श्रद्धा के साथ बड़ी धूम धाम से इस उत्सव को मनाते है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया गया है। इसको देखते हुए इस बार दिल्ली के राजा में पंडाल को तिरंगे झंडे से सजाया जाएगा। दिल्ली के राजा आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष दीपक भारद्वाज ने कहा कि इस उत्सव में बहुत सारे लोग दिल्ली-एनसीआर के अलावा अन्य राज्यों से भी आते हैं। जहा पिछले वर्ष दस दिवसीय इस उत्सव में पांच लाख लोग आए थे, वही इस वर्ष पांच से साढ़े पांच लाख लोगो के आने की संभावना है। बता दें कि भूमि पूजन के दौरान मुख्य संरक्षक रमेश आहूजा, पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा, दिल्ली के राजा आयोजन समिति महामंत्री राजन चड्ढा सहित नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के राजा के संरक्षक परमजीत सिंह पम्मा व कई प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहे।