राज्य ब्यूरो छत्तीसगढ़ के किसानों में कर्ज माफी की आस में कृषि ऋण लेने की होड़ मच गई है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था, जिसे सत्ता में आने पर पूरा किया गया था। अभी कर्नाटक में किसानों का प्रति एकड़ तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जा रहा है। इसे देखते हुए किसानों को आशा है कि यदि इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फिर से जीती तो उनका कर्ज माफ हो जाएगा। इसी आस में किसानों ने पिछले वर्ष की तुलना में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज उठा लिया है। राज्य सरकार ने खरीफ सीजन 2023-2024 के लिए 6,100 करोड़ रुपये का कर्ज किसानों को उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य रखा है। इसके मुकाबले 30 जुलाई की स्थिति में 5,785.65 करोड़ का ऋण 13 लाख 16 हजार 184 किसानों ने ले लिया है, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिशत है। बीते वर्ष इसी समय तक राज्य के 11 लाख 66 हजार 242 किसानों को 4,689.48 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया था। यह भी बता दें कि खरीफ सीजन 2022-2023 में सरकार ने 23 लाख से अधिक किसानों से समर्थन मूल्य पर 107 लाख 51 हजार 858 टन धान की खरीदी की थी। इस बार प्रति एकड़ 20 क्विंटल के साथ 125 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। कर्जा माफी को लेकर किसानों की ये राय पाटन के गांव झीट के किसान प्रभाशंकर का कहना है कि इस बार भी कर्जा माफी होगा, इस उम्मीद से तीन लाख का ऋण लिया हूं। मैं 20 बीघा जमीन में खेती करता हूं। पाटन के ही किसान लोमेश कुमार ने कहा कि मैंने भी कर्ज लिया है, माफ हो या न हो पर उम्मीद तो है ही।