इकलौता ऐसा मंदिर जहां नारी स्वरूप में पूजे जाते हैं हनुमान
सनातन धर्म में ईश्वर आराधना को सर्वोत्तम माना गया हैं और हमारे देश में कई ऐसे मंदिर और तीर्थ स्थल हैं जहां लोग मन की शांति व अपनी कामना पूर्ति के लिए जाते हैं।
हिंदू धर्म में हनुमान भक्तों की कमी नहीं हैं भक्त प्रभु की आराधना व पूजा कर उनका आशीर्वाद पाने के इच्छु रहते हैं।
ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हनुमान जी के एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां प्रभु नारी स्वरूप में विराजमान हैं। यह मंदिर देश का इकलौटा ऐसा मंदिर हैं जहां हनुमान जी की स्त्री रूप में पूजा की जाती हैं। प्रभु का ये मंदिर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 25 किमी दूर रतनपुर में स्थित हैं जहां हनुमान जी की नारी स्वरूप में पूजा की जाती हैं, तो आइए जानते हैं।
हनुमान जी का अनोखा मंदिर-
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिल से दूर रतनपुर के गिरजाबंध में हनुमान जी का यह अनोखा मंदिर स्थित हैं। आपको बता दें कि यह राम भक्त हनुमान का इकलौता ऐसा मंदिर हैं जहां उनकी आराधना नारी स्वरूप में की जाती हैं। इस मंदिर में प्रभु के दर्शन के लिए लोग बड़ी दूर दूर से आते हैं।
मान्यता है कि इस मंदिर में हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं। मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर के निर्माण के पीछे एक कथा हैं जिसके अनुसार यहां के राजा को भगवान हनुमान का सपना आया था और सपने में ही उन्होंने यहां स्थापित मूर्ति के बारे में बताया था जिसके बाद इस मंदिर का निर्माण कराया गया हैं। कहते हैं कि यहां पर आकर भगवान की विधिवत पूजा व दर्शन करने से लंबे समय से अधूरी पड़ी इच्छाएं भी पूरी हो जाती हैं।