महाकालेश्वर की सवारी में चोर हुए सक्रिय
सोने की चेन और एक दर्जन मोबाइल पर किए हाथ साफ
उज्जैन । प्रदेश के उज्जैन में निकलने वाली श्री महाकालेश्वर की सवारी के दौरान चोर-उचक्के लोग भी सक्रिय हो गए है और अपनी हाथ की सफाई दिखा रहे हैं। बीते सोमवार को एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन चोरी हो गई, इसके अलावा एक दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी की शिकायत भी की है। महाकाल पुलिस के अनुसार चेतन राठौर निवासी जूनी इंदौर सोमवार को श्री महाकालेश्वर की सवारी के दर्शन करने के लिए उज्जैन आया था। यहां कहारवाडी के समीप तोड़ी मोहल्ला की गली में खड़ा होकर सवारी देख रहा था। उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसे गले से सोने की चेन चोरी कर ली। इसी प्रकार हर्षा पत्नी दिलखुश निवासी साउथ गोवा से महाकाल दर्शन करने के लिए स्वजन के साथ सोमवार को उज्जैन आई थी। जहां उसका मोबाइल चोरी हो गया। वहीं एक दर्जन अन्य लोगों ने भी मोबाइल चोरी होने की शिकायत की है। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के पिपलीनाका में बाइक सवार बदमाशों ने 6 जुलाई की शाम को एक पुजारी के हाथों से मोबाइल छीन लिया था। पुजारी मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहा था। वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई थी। जिसकी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल बरामद कर लिया है। बता दें कि अमित पाठक निवासी शुजालपुर पुजारी है तथा एक साल से उज्जैन में ही रहकर मंगलनाथ मंदिर में पुजारी के रूप में काम करता है। गुरुवार शाम को वह पैदल पिपलीनाका से जूना सोमवारिया की ओर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। उसी दौरान सरस्वती स्कूल के समीप शाम करीब साढ़े पांच बजे एक बाइक पर दो बदमाश आए और पीछे बैठक युवक ने अमित के हाथ से मोबाइल छीन लिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे aमें दर्ज हो गई थी। बता दें कि बीते वर्ष भी सवारी के दौरान सोने की चेन व मोबाइल चोरी होने की कई वारदातें हुई थी। बावजूद इसके पुलिस ने इस वर्ष चोरों पर नकेल कसने के लिए कोई तैयारी नहीं की।