अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने सीआईडी सीबी के साथ मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के निवासी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास नाकाबंदी के दौरान तीन पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया है।चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस को अवैध हथियारों की धरपकड और हथियारों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
इसी के तहत एएसपी बुगलाल मीना और डीएसपी बडीसादडी डॉ. कृष्णा सामरिया के नेतृत्व में निरीक्षक रविंद्र चारण और टीम द्वारा लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के दौरान चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड पर नटराज होटल के सामने नाकाबंदी कर रहे थे।इसी दौरान सीआईडी सीबी के एएसआई बनवारी लाल और राकेश कुमार की सूचना पर नाकाबंदी कर गुजरात पासिंग एक कार को रुकवा कर नियमानुसार तलाशी ली गई।