हरदा ।  राजस्थान से ड्रग्स लेकर आ रहे तीन युवकों को सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार रात की रात को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपितों को इंदौर बैतूल-नेशलन हाईवे के पास ग्राम अतरसमा के पास घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से करीब 40 लाख 80 हजार रुपये की 204 ग्राम एमडी पाउडर व 9 लाख रुपये मूल्य की कार को जब्त किया है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अब्दुल रईस खान ने बताया कि पुलिस को एमडी ड्रग्स की तस्करी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तुषार धनगर, आरक्षक शैलेंद्र व वीरेंद्र को मुखबिर से ग्राम भुन्नास के रहने वाले शिवम (30 वर्ष) पिता महेश सिरोही, आनंद (27 वर्ष) पिता सुरेश सिरोही, अमन (24 वर्ष) पिता रामनिवासी जाट तीनों निवासी भुन्नास द्वारा राजस्थान से हरदा जिले में बेचने के लिए एमडी पाउडर लाने की सूचना मिली थी। इस आधार पर पुलिस ने सोमवार रात को ग्राम अतरसमा के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। मंगलवार को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।

थाना प्रभारी खान ने बताया कि तीनों आरोपितों को बुधवार को आगर जिला ले जाया गया। जहां पर डिलेवरी देने आए स्थान सहित अन्य पहलूओं की जांच की गई। फिलहाल तीनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। दो हजार रुपये प्रतिग्राम एमडी का दामटीआइ खान ने बताया कि आरोपियों के द्वारा लाए गए एमडी पाउडर का मूल्य करीब दो हजार रुपये प्रतिग्राम है। इस मान से पकड़े गए 204 ग्राम एमडी पाउडर का मूल्य 40 लाख 80 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि जानकारी लगी है कि यह युवाओं के द्वारा गुटखे के पाउच में मिलाकर सेवन किया जाता है। पुलिस ने बताया कि तस्करी करने वाले मुख्य स्त्रोत तक पहुंचने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।