विदिशा ।  नटेरन क्षेत्र के गांव दुपरिया में पिता और पुत्री की खुसखुशी के मामले में नटेरन थाना प्रभारी सुनील मैहर और हेड कांस्टेबल राकेश शर्मा को हटा दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित सुदीप धाकड़ और उसके साथी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है। गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले की जांच डीआइजी स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी।जांच रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर प्रस्तुत करने को कहा है। मालूम हो कि डेढ़ माह पहले दुपारिया निवासी रक्षा गोस्वामी ने गांव के ही युवक सुदीप धाकड़ और उसके दोस्तों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद रक्षा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रक्षा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें अपनी आत्महत्या के लिए सुदीप और पांच अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर सिर्फ सुदीप को गिरफ्तार किया था, शेष पांच आरोपित बाहर थे। सुदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन कुछ दिनों पहले ही वह जमानत पर बाहर आकर शिकायत वापस लेने के लिए रक्षा के पिता धीरेंद्र गोस्वामी को धमकाने लगा था। इसी से परेशान होकर दो दिन पहले धीरेंद्र गोस्वामी ने भी फांसी लगा ली थी।

इसी घटना के विरोध में एक दिन पहले यानी शुक्रवार को स्वजनों और ग्रामीणों ने विदिशा शहर में सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया था। मृतक धीरेंद्र गोस्वामी ने भी अपने सुसाइड नोट में तीन भाजपा नेताओं भगवान सिंह धाकड़, कल्याण सिंह और राजेश धाकड़ के नाम लिखे थे। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि इस मामले में टीआइ सुनील मैहर और हेड कांस्टेबल राकेश शर्मा को पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है। जमानत पर बाहर आए आरोपित सुदीप और उसके साथी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है। उनका कहना था कि धीरेंद्र गोस्वामी से मिले सुसाइड नोट की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।