लगातार बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोग इन दिनों में कई समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। तेजी से बिगड़ती लाइफ़स्टाइल हमारे जीवन पर गहरा असर डाल रही है। सेहत के साथ ही लोग बालों और त्वचा से जुड़ी समस्याओं का भी शिकार होते जा रहे हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि सेहत के साथ ही अपने बालों और त्वचा की भी खास देखभाल की जाए। बाल हमारी खूबसूरती में अहम भूमिका निभाते हैं। लड़का हो या फिर लड़की आजकल हर कोई अपने बालों को लेकर काफी सजग हो चुके हैं। यही वजह है कि लोग अपने बालों सॉफ्ट और सिल्की बनाने के लिए कई सारे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बावजूद इसके हमारे बाल कई बार रूखे-सूखे और रफ हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी रफ और रूखे-सूखे बालों की वजह से परेशान हैं, तो हम आपको बताएंगे बालों के लिए कुछ ऐसे नेचुरल कंडीशनर के बारे में, जिनकी मदद से आपके बाल सॉफ्ट और सिल्की बन जाएंगे।

शहद का कंडीशनर

सामग्री

एक बड़ा चम्मच शहद
2 बड़े चम्मच नारियल तेल

ऐसे बनाएं शहद का कंडीशनर

बालों को मुलायम बनाने के लिए आप शहद के कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए एक बाउल में शहद और नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिलाएं।
अब इस तैयार मिश्रण को जड़ों से लेकर बालों की लंबाई तक अच्छे से लगाएं।
बालों में लगाने के बाद इसे 10 से 15 मिनट सूखने दें और फिर बाल धो लें।
इस कंडीशनर के इस्तेमाल से आपके बाल मुलायम और घने नजर आने लगेंगे।

दही का कंडीशनर

सामग्री

एक अंडा
एक चौथाई कप दही

दही का कंडीशनर बनाने का तरीका

दही से बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें।
अब इसमें अंडा फोड़े और फिर इसमें दही डालकर अच्छे से मिलाएं।
अब इस तैयार मिश्रण को कंडीशनर की तरह अपने बालों पर लगाएं।
15 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें।

सेब के सिरके का कंडीशनर

सामग्री

एक चम्मच शहद
2 कप पानी
2 चम्मच सेब का सिरका

ऐसे बनाएं सेब के सिरके का कंडीशनर

सेब के सिरके का कंडीशनर बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में शहद, पानी और सिरका डालें।
अब इसे अच्छे से मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
इसके बाद बालों को शैंपू करने के बाद इस मिश्रण को बालों पर लगाएं।
ध्यान रखें कि इस मिश्रण को बालों की जड़ों पर न लगाएं।
पांच मिनट तक इसे बालों पर लगा रहने दें और फिर हेयर वॉश कर लें।