होली का त्योहार आने वाला है। होली खेलना तो सबको पसंद होता है। लेकिन असली मुसीबत तो होली खेलने के बाद सामने आती है, क्योंकि पक्के रंग स्किन पर चढ़ जाते हैं और चाहकर भी स्किन से रंग को छुड़ा पाना मुश्किल हो जाता है। साथ ही इन रंगों के कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी स्किन पर नजर आते हैं। ऐसे में समझ में नहीं आता कि आखिर क्या किया जाए। अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो यहां जानिए उन घरेलू नुस्खों के बारे में जो इस मामले में मददगार हो सकते हैं।

केले का पैक- रंग को छुड़ाने के लिए आप केले के पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए केले को मैश कर इसमे नींबू का रस मिला लें। इसे स्किन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। जब ये सूखने लगे, तब इसमें हल्का सा गुलाबजल लगाकर रगड़ें। इससे स्किन का रंग कुछ ही समय में साफ हो जाएगा और स्किन में नमी भी बनी रहेगी।

बेसन का स्क्रब-आप रंग को छुड़ाने के लिए बेसन का स्क्रब भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बेसन में मलाई मिक्स करें और नींबू का रस डालें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें। इसके बाद चेहरे को धो लें। फिर से इस पैक को लगाएं और कुछ देर लगा रहने दें। इसके बाद फिर से स्क्रब करें और चेहरे को साफ कर लें। बेसन का ये पैक आपके रंग को छुड़ाने के साथ स्किन को नमी देगा।

गेंहू के आटे के चोकर- गेंहू के आटे के चोकर को भी नेचुरल स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप आटे के चोकर में दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इससे हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ समय बाद चेहरे को पानी से धो लें। त्वचा पर लगा रंग आसानी से छूट जाएगा।

मसूर के दाल का पेस्ट- मसूर की दाल और चने की दाल को पीसकर पाउडर बना लें। इसके बाद पाउडर में दूध और गुलाबजल मिलाएं। इसे हल्के हाथों से मसलकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरा साफ होगा और चेहरे पर ग्लो भी आएगा।