नई दिल्ली । युद्धग्रस्त देश यूक्रेन बम धमाकों से बेजार है। रूस के हमले को 13वां दिन है। दो बार की बैठक बेनतीजा रहने के बाद सोमवार को दोनों देशों के बीच फिर से तीसरे दौर की बातचीत हुई, लेकिन उसका भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला। हालांकि, इस बैठक में शहरों में फंसे नागरिकों के लिए मानवीय गलियारा बनाने पर कुछ सकारात्मक चर्चा जरूर हुई है। बता दें कि आज फिर से ह्यूमन कॉरिडोर खोला जाएगा। उधर, संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने बताया कि रूस के हमले के बाद से अब तक 17 लाख से ज्यादा यूक्रेनी देश छोड़ कर मध्य यूरोप पहुंचे हैं। जंग के बीच कीव में रूसी सेना के बड़े हमले का अलर्ट है। यूक्रेन का कहना है कि रूस का वैगनर दस्ता कीव में घुस सकता है। वैगनर दस्ते में भाड़े के लड़ाके शामिल हैं।